जयपुर जिले के दूदू क्षेत्र में आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जयपुर-अजमेर नेशनल हाईवे पर पडासोली के पास हुए इस हादसे में एक के बाद एक सात वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में 10 से 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया। कई घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है।